छत्तीसगढ़:सहायक जिला आबकारी अधिकारियों के नवीन पदस्थापना आदेश जारी…

रायपुर।।राज्य शासन ने आबकारी विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। दो दिन पहले जारी आदेश के तहत सहायक आबकारी आयुक्त समेत दो दर्जन से अधिक अधिकारी-कर्मचारी बदले गए हैं। सहायक आयुक्त जांजगीर-चांपा विकास गोस्वामी को संभागीय उडऩदस्ता सरगुजा में उपायुक्त बनाया गया है। इसी तरह से जिला आबकारी अधिकारी (डीईओ) धमतरी दिनकर वासनिक को आबकारी मुख्यालय रायपुर भेजा गया है।बदले गए 5 जिला आबकारी अधिकारियों में नवनीत तिवारी को बीजापुर से सरगुजा, आरके तारम को नारायणपुर से राज्य उडऩदस्ता रायपुर, देवलाल वैद्य को सूरजपुर से उडऩदस्ता दुर्ग एके सिंह को सरगुजा से धमतरी, अशोक कुमार सिंह संयुक्त उडऩदस्ता दुर्ग से जिला आबकारी अधिकारी बलौदाबाजार पदस्थ किया गया है। इसी तरह से सहायक जिला आबकारी अधिकारियों में रतन सिंह नागेश को बलौदाबाजार से डीईओ नारायणपुर रघुनंदन सिंह राठौर को मुंगेली से डीईओ बीजापुर, एमके मयानी उडऩदस्ता रायपुर से डीईओ दंतेवाड़ा भेजा गया है। इन तीनों अफसरों डीईओ का स्वतंत्र प्रभार दिया गया है। एडीईओ रविशंकर साय को कोरबा से मुंगेली निधीश कुमार कोष्ठी को रायपुर से महासमुंद, तपन सोरी उडऩदस्ता दुर्ग से बालोद, विमल तिरकी कोरबा से रायगढ़, रमेश अग्रवाल रायगढ़ से कोरबा, राकेश कुमार राठौर रायगढ़ से कोरबा, संतराम वर्मा कोरबा से रायगढ़, शशिकला पैकरा सूरजपुर से जशपुर और नीतिक कुमार शुक्ला जांजगीर-चांपा से उडऩदस्ता बिलासपुर स्थानांतरित किया गया है।

इनके अलावा स्थानीय व्यवस्था के तहत सहायक आयुक्त यदुनंदन राठौर को छत्तीसगढ़ डिस्टलरी कुम्हारी से उडऩदस्ता दुर्ग, डीईओ क्रिस्टोफर खलखो को सीएस एमसीएल दुर्ग से छत्तीसगढ़ डिस्टलरी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। आशा सिंह एडीईओ सीएसएमसीएल सूरजपुर को डीईओ सूरजपुर का स्वतंत्र प्रभार सौंपा है।

Leave a Reply