युवक ने अपने मां और भाई को दी जान से मारने की धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार…

रायपुर।। आरंग थाना क्षेत्र में युवक द्वारा अपनी मां और भाई को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. जिसकी शिकायत आरंग थाने में की गई है. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वे घर में अपनी मां के साथ रहता है. उसी आंगन में मेरा बडा भाई अश्वनी कुर्रे अलग रहता है. जब मैं अपने घर में था उसी समय मेरा बड़ा भाई अश्वनी कुर्रे घर के सामने आकर सेप्टीक का पैसा खाये हो कहकर मां बहन की गाली दिया। जब मां इसका विरोध की तो गाली गलौज कर मारपीट किया और जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित मां और भाई की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत केस दर्ज किया है।

Leave a Reply