सरगुजा: एम्बुलेंस मिलते ही गौ सेवा मंड़ल के कार्यो में आई तेजी…

सरगुजा संभाग।। यू तो गौ सेवा मण्डल विगत 4 वर्षो से सरगुजा सम्भाग में बेजुबानो की जान बचाने का कार्य करते आरहा है गौ सेवा मंड़ल के अध्यक्ष रींकु तिवारी ने बताया कि उनकी टीम 4 साल से 24 घँटे बेजुबानो की सेवा में लगा है, सूचना मिलते तुंरन्त टीम जाता है और बेज़ुबान को रेस्कयू कर उसका इलाज करवा बचाने का कार्य करता है।IMG 20220119 WA0004 console corptech

उन्हों ये भी बताया कि अभी तक उनकी टीम ने लगभग 2000 से ज्यादा बेजुबानो को रेस्क्यू कर उनकी जान बचाई है, जिसमे गाय, कुत्ता ,बिल्ली, खरगोश, बदंर, आदि सभी अन्य बेजुबानो को बचाने का कार्य करते आरहे है, पर बेजुबानो को रेस्क्यू करने में एम्बुलेंस ना होने के कारण दिक्कत का सामना करना पड़ता है पर 9 जनवरी को जब गौ सेवा मंड़ल के संरक्षक मास्क मैन अजय अग्रवाल जी द्वारा एम्बुलेंस का सौगात दिया तो गौ सेवा मण्डल के काम मे तेजी देखा गया अब एम्बुलेंस से बेजुबानो को रेस्क्यू कर बचाया जा रहा है जान,कल ही एक गौ माता के बच्चे को कुत्ता काट दिया था जिसकी सूचना पर मण्डल की टीम एम्बुलेंस लेकर गई और रेस्क्यू कर उनकी जान बचाया गया, आप सब भी इनका साथ दे सकते है। कही भी कोई पशु पक्षी बीमार दिखे तुंरन्त गौ सेवा मण्डल के इस नंबर पर सम्पर्क करें- 8878239380,7974236347 पर

Leave a Reply