पति ने पत्नी को घर से निकाला, तो बेटे ने कर दी पिता की हत्या…

जशपुर।। जिले के पत्थलगांव इलाके से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक नाबालिग बच्चे ने अपने पिता की हत्या कर दी। बच्चे ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर सिलेंडर से पिता के सिर पर वार कर दिया। पिता ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये पूरा मामला मनोरा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग की मां और पिता के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के बाद नाबालिग के पिता ने उनकी मां के घर से निकाल दिया था। इसी बात को लेकर एक बार फिर पिता और बेटे के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद नाबालिग बच्चे ने दो दोस्तों के साथ मिलकर सिलेंडर से सिर पर वार कर दिया। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। मनोरा थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply