छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में अपहरण कर ले जा रहे 5 लड़कियों किया रेस्क्यू, पढ़ें पूरी खबर…
रायपुर।। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में सवार 5 लड़कियों को ग्वालियर आरपीएफ क्राइम ब्रांच ने अपहरण कर लिए जाने की सूचना पर बरामद कर लिया है. आरपीएफ के अनुसार सभी लड़कियां छत्तीसगढ़ की रहने वाली है. शुरुआती पूछताछ में उन्होंने अपनी मर्जी से आना बताया है. आरपीएफ ने बरामद लड़कियों को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया है. उनके परिजनों को सूचित कर दिया है, जो कि ग्वालियर पहुंच चुके हैं. आरपीएफ की क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से 5 लड़कियों को अगवा कर ले जाया जा रहा है. इस सूचना पर हरकत में आई क्राइम ब्रांच ने ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में सर्चिंग की, तो S-2 कोच में अलग-अलग बर्थ पर सवार लड़कियां मिल गईं. लड़कियों की पहचान फ़ोटो के आधार पर की गई. सभी लड़कियां छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के छुरिया गांव के रहने वाली बताई जा रहीं हैं।