ऐसा IPS जो फिटनेस में मॉडल्स को भी देता है टक्‍कर, दो बार ठुकराया बिग बॉस का ऑफर…

नई दिल्ली।। आईपीएस अधिकारी सचिन अतुलकर (IPS Sachin Atulkar) चर्चा में है, क्योंकि उन्हें मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का एसीपी (Bhopal ACP) बनाया गया है और वह सबसे कम उम्र में एसीपी बन गए हैं. इससे पहले सचिन सबसे कम उम्र के डीआईजी बने थे. इसके अलावा उनके नाम सिर्फ 23 साल की उम्र में आईपीएस बनने का रिकॉर्ड है।

23 साल की उम्र में बन गए थे आईपीएस

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रहने वाले सचिन अतुलकर (Sachin Atulkar) ने सिर्फ 23 साल की उम्र में यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा पास कर ली थी. साल 2007 में जब सचिन का आईपीएस के लिए चयन हुआ तब वह अपने बैच के सबसे छोटे थे. ट्रेनिंग के बाद जहां भी उनकी पोस्टिंग हुई, हर जगह उन्हें यंगेस्ट ऑफिसर का तमगा मिला है।

फिटनेस में मॉडल्स को भी देते हैं टक्कर

सचिन अतुलकर (Sachin Atulkar) अपने काम के अलावा फिटनेस को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहते हैं. इनकी फिटनेस के आगे अच्छे-अच्छे मॉडल और बॉडी बिल्डर भी फेल हैं. सचिन को उनकी फिटनेस की वजह से हैंडसम पुलिस ऑफिसर नाम से भी जाना जाता है. सचिन अतुलकर को पुलिसिंग के अलावा स्पोर्ट्स और बॉडी बिल्डिंग का खासा शौक है और फिटनेस की तस्वीरें वह सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते रहते हैं।

इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर

सचिन अतुलकर (Sachin Atulkar) सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं और इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करते हैं. सचिन अतुलकर ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर कमेंट ऑप्शन बंद कर रखा है।

सचिन अतुलकर का फिटनेस प्लान

फिटनेस के लिए सचिन अतुलकर (Sachin Atulkar) हफ्ते में 5-6 दिन एक्सरसाइज करते हैं और रोजाना 1-2 घंटे जिम में पसीना बहाते हैं. इसके अलावा वे योग और मेडिटेशन भी करते हैं. एक्सरसाइज और योग के अलावा सचिन को साइकिलिंग का काफी शौक है और जब भी समय मिलता है तो साइकिलिंग के लिए निकल जाते हैं. इसके अलावा वह काफी पैदल भी चलते हैं।

सचिन अतुलकर का डाइट प्लान

वर्कआउट के अलावा सचिन अतुलकर (Sachin Atulkar) डाइट का भी पूरा ख्याल रखते हैं और वे अपनी डाइट में हाई प्रोटीन फूड का सेवन करते हैं. सचिन को घर का बना खाना ही पसंद है, जिसमें रोटी, चावल, दाल और हरी सब्जी शामिल है. इसके अलावा अपनी डाइट में फ्रूट्स, नट्स, और प्रोटीन शेक भी शामिल करते हैं।

2 बार बिग बॉस से मिल चुका है ऑफर

सचिन अतुलकर (Sachin Atulkar) की बॉडी ऐसी है कि अच्छे-अच्छे बॉलीवुड स्टार भी इनके सामने फेल हो जाएं. रिपोर्ट्स के अनुसार सचिन अतुलकर को दो बार बिग बॉस (Bigg Boss) से भी ऑफर मिल चुका है, उन्होंने कभी भी बिग बॉस के ऑफर को स्वीकार नहीं किया।

Leave a Reply