जिला शिक्षा अधिकारी को किया निलंबित, लगे थे ये आरोप…
रायपुर।। महासमुंद जिला शिक्षा अधिकारी के बाद कोंडागांव के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में निलंबन अवधि के दौरान मुख्यालय संभागीय संयुक्त संचालक बस्तर नियत किया गया है.
स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव अन्वेश घृतलहरे की ओर से जारी आदेश में प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी (मूल पद व्याख्याता) राजेश मिश्रा पर गंभीर किस्म के आरोप लगाए गए हैं. इनमें 140 व्याख्याताओं का ग़लत तरीक़े से ट्रांसफर, नियम विरुद्ध अतिथि शिक्षकों के साथ विद्या मितानों और भृत्यों की भर्ती करने के अलावा खाद्यान्न वितरण सामग्री में भ्रष्टाचार और शाला अनुदान राशि से बाज़ार मूल्य से अधिक दर पर महापुरुषों के छायाचित्रों की खरीदी के साथ वित्तीय नियमों के विरुद्ध फर्नीचर क्रय शामिल है।