इलाके में सड़क किनारे मिला युवक का शव, शहर में सनसनी का माहोल…
जांजगीर चांपा।। जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक डभरा थाना क्षेत्र के ग्राम खोंधर मोड़ के पास शव पड़ा मिला है. मृतक युवक का नाम दिनेश मनहर बताया जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है. और तहकीकात का रही है. इस मामले में पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा लाश मिलने की सूचना दी गई थी. जिसके आधार पर जांच जारी है. और अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है।