विराट कोहली को स्टंप घोंपकर मारना चाहता था ये क्रिकेटर, खुलासे से खेल जगत में मचा हडकंप…
नई दिल्ली।। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली मैदान के अंदर और बाहर क्रिकेट के अलावा कई विवादों में रहे हैं. विराट कोहली के आक्रामक बर्ताव के कारण एक बार ऑस्ट्रेलिया का एक क्रिकेटर विराट कोहली को स्टंप घोंपकर मारना चाहता था।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज एड कॉवन ने ये बात फाक्स स्पोर्ट्स को दिए एक इंटरव्यू में बताई थी. 2013 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के भारत दौरे के दौरान एड कॉवन और विराट कोहली के बीच टकराव हुआ था. एड कॉवन के मुताबिक कोहली ने उन्हें कुछ बेहद अनुचित शब्द कहे थे, जिसके लिए वह भारत के मौजूदा कप्तान को स्टंप घोंपकर मारना चाहते थे.
एड कॉवन ने कहा, ‘उस सीरीज के दौरान मेरी मां काफी बीमार थी और कोहली ने कुछ ऐसा कहा जो बेहद अनुचित था. एक निजी मामला जो काफी संवेदनशील था. बेहद अनुचित, लेकिन कोहली को तब तक महसूस नहीं हुआ कि उसने सीमा लांघ दी है. जब तक कि अंपायर ने आकर नहीं कहा कि विराट तुमने सीमा लांघ दी है और ऐसा कहे जाने के बाद वह पीछे हट गया और उसने माफी मांगी.’ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज एड कॉवन ने कहा, ‘उस समय ऐसा लम्हा आया था जब मैं चाहता था कि स्टंप उखाड़कर उसे घोंपकर मार दूं. कॉवन ने हालांकि कहा कि वह भारतीय कप्तान के बड़े प्रशंसक हैं. मैं उसके क्रिकेट का बड़ा प्रशंसक हूं. मुझे गलत मत समझिए वह बेहतरीन क्रिकेटर है।