शूटरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, रायपुर में छुपे थे आरोपी…

रायपुर।। मुंबई में फायरिंग कर अवैध वसूली करने वाले 3 शातिर शूटर रायपुर से गिरफ्तार किए गए हैं. मुंबई पुलिस की टीम ने तेलीबांधा पुलिस के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन में मौलीपारा स्थित घर में दबिश देकर शाहबाज उर्फ सद्दाम समेत 3 शूटरों को दबोचा. महाराष्ट्र पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर तीनों शूटरों को रायपुर से मुंबई लेकर जाएगी. जानकारी के अनुसार, बीते 6 जनवरी को 3 शातिर शूटरों ने मुंबई में फायरिंग कर अवैध वसूली की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया था. वारदात को अंजाम देकर तीनों आरोपी तेलीबांधा इलाके के मौलीपारा में किराए का मकान लेकर छुपे हुए थे. मुंबई पुलिस को सूचना मिलते ही रायपुर पहुँची, और तेलीबांधा पुलिस के साथ मिलकर जॉइंट ऑपेरशन चलाया. पुलिस टीम ने घर पर दबिश देकर मुख्य आरोपी शहबाज उर्फ सद्दाम समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

शातिर सभी आरोपी मुंबई के गोवंडी इलाके के निवासी है. आरोपियों के विरुद्ध मुंबई के देवानार थाना में हत्या का प्रयास की धारा 307, हवाई फायर, अवैध वसूली की धारा 384 के समेत कई धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है. मुंबई पुलिस कुछ ही देर में आरोपियों को जिला कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर मुंबई के लिए रवाना होगी।

Leave a Reply