दोस्त की हत्या करने वाले आरोपी गिरफ्तार, बेरहमी से कीथी मौत, चढ़े पुलिस के हत्थे…
रायगढ़।। थाना प्रभारी घरघोडा निरीक्षक अमित सिंह को ग्राम चोटीगुडा जगन्नाथ मंदिर चौक के पास युवक की हत्या की सूचना मिली, सूचना टीआई अमित सिंह तत्काल पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे, जहां वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर आरोपी को पतासाजी कर आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया जिसे आज गिरफ्तार कर घरघोड़ा न्यायालय पेश किया गया, न्यायालय से आरोपी का जेल वारंट जारी किया गया है ।
घटना के संबंध में रिपोर्टकर्ता सोहित साहू निवासी रायकेरा के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि जगन्नाथ मंदिर चौक पर गुपचुप ठेला लगाया था। ग्राम चोटीगुडा का संजय मिश्रा और उमेश राठिया पिता गंगाराम (उम्र 27 वर्ष) दोनो बस्ती तरफ से आये। दोनों आपस में झगड़ा-विवाद हो रहे थे, संजय मिश्रा, उमेश राठिया को “तुम्हे गाडी का चाबी दिया हूँ, तुम मोटर सायकल को क्यो नहीं लाये ” कहकर झगड़ा करते हुये घर चला गया और थोड़ी देर बाद करीब 5.30 बजे संजय मिश्रा वापस जगन्नाथ मंदिर चौक के पास आया और आवेश में आकर अपने पेंट पाकिट से लोहे के धारदार बिंधना से उमेश राठिया के दाहिना कमर, पेट, नाभी के नीचे मारकर चोट पहुंचाया जिससे उमेश राठिया वहीं गिर गया । संजय मिश्रा लोहे के बिंधना को पकडकर भाग गया, कुछ समय बाद उमेश राठिया दम तोड़ दिया । रिर्पोटकर्ता के रिपोर्ट पर आरोपी संजय मिश्रा पिता त्रिलोकीनाथ मिश्रा उम्र 32 वर्ष निवासी चांटीगुड़ा थाना घरघोड़ा पर अपराध क्रमांक 15/2022 धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया ।
मृतक के वारिसान बताए कि आरोपी संजय मिश्रा एवं मृतक उमेश राठिया दोनों मित्र हैं, संजय मिश्रा चार पहिया वाहन किराये पर देता है, उमेश राठिया घर के खेती किसानी में हाथ बंटाता था । आरोपी संजय मिश्रा से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आवेश में आकर घटना कारित करना कबूल किया गया है । आरोपी से घटना में प्रयुक्त लोहे का बिंधना की जप्ती कर विधिवत गिरफ्तारी कर आरोपी को आज दोपहर न्यायिक अभिरक्षा प्राप्त करने घरघोड़ा न्यायालय पेश किया गया , जहां आरोपी का जेल वारंट जारी किया गया है । उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन पर घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर एक घंटे के भीतर आरोपी को पता तलाश कर पुलिस हिरासत में लिया गया । कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह, सउनि चंदन सिंह नेताम, स.उ.नि. वेलफ्रेड मसीह, आरक्षक नरेन्द्र पैंकरा, नंदू पैंकरा, सुरेन्द्र भगत की मुख्य भूमिका रही है।