सात फेरों के बाद अंतिम संस्कार,सीने में दर्द होने से दूल्हे की हुई मौत…

बालोद।। दुल्हन के घर से सात फेरे लेकर दूल्हा दुल्हन वापस घर तक नहीं पहुंचे थे और बीच रास्ते पर ही दूल्हे की मौत हो गई. बता दें कि यह पूरा मामला बालोद जिले के लाटाबोड़ का है. यहां, छगन और उसकी बहन निलेश्वरी की शादी का जश्न में लोग डुबे थे. पहले दिन दोनों की हल्दी रस्म पूरी हुई और शादी के जश्न में शामिल हुए लोग खूब मजे से नाच गा रहे थे. फिर शादी के दूसरे दिन छगन अपना बारात लेकर दुल्हन के गांव कुर्रा पहुंचा, जहां दुल्हन और दूल्हे ने सात फेरे लिए. जिसके बाद दूल्हे ने दुल्हन की मांग में सिंदूर लगाया और मंगलसूत्र भी पहनाया. जिसके बाद जब दुल्हन को लेकर बारात वापस दूल्हे के घर आ रहा था. इसी बीच दूल्हे को अचानक सीने में दर्द हुआ, आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दूल्हे को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद लाश का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।

Leave a Reply