नाबालिक के साथ दरिंदगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार…

कोरबा।। पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल के द्वारा बच्चों एवं महिलाओं से संबंधित अपराध के अपराधियों के ऊपर सख्त कार्यवाही करने निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में एवं एसडीओपी कटघोरा ईश्वर प्रसाद द्विवेदी के मार्गदर्शन में थाना पसान पुलिस द्वारा सतत कार्यवाही करते हुए साइबर सेल कोरबा के विशेष सहयोग से थाना पसान के अप0 क्र0- 08/22 धारा 363,366,376 आईपीसी धारा 4 पॉक्सो एक्ट के आरोपी भरत सिंह टेकाम पिता भोला सिंह टेकाम उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम धनरास बीचपारा थाना पसान जिला कोरबा घटना दिनांक 10/01/2022 से फरार था को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कटघोरा में पेश किया गया इस कार्यवाही में पसान थाना प्रभारी उप निरी0 लक्ष्मण खूटे प्र0 आर0 325 वीरेंद्र भगत, आर0 क्र0 570 बलवीर यादव, आर0 क्र0 900 लालचंद पटेल, आर0 क्र0 167 चंद्रजीत पोर्ते आदि लोग सक्रिय रहे।

Leave a Reply