हत्या कर के लाश को मिट्टी में छिपा दिया था ला, 2 आरोपी पुलिसके हिरासत में…
बेमेतरा।। जिले में एक युवक की दो लोगों ने मिलकर हत्या कर दी. हत्या की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है. परिवार में मातम पसर गया है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही. मिली जानकारी के मुताबिक दोनों युवकों ने मिलकर की नाबालिग की हत्या की है. मर्डर के बाद लाश को मिट्टी में छिपा दिया था, लेकिन पुलिस ने लाश को ढूंढ निकाला. मृतक उमेश पाटील उम्र 11 वर्ष ग्राम फरी का रहने वाले नाबालिग दोनों युवकों के साथ बाहर निकला था, जिसके बाद वह वापस नहीं आया, घर आई तो उसकी मौत की खबर. लाश मिलने के बाद गांव में हड़कंप मच गया है. ग्राम मामला बीजाभाट का घटनास्थल पर पुलिस जांच के लिए पहुंची. पुलिस इस वारदात को अलग-अलग एंगल सेदेख रही है. जल्द इसमेंबड़े खुलासे हो सकते हैं।