अंबिकापुर-कोरबा मार्ग पर लगी लोगों की भीड़,पुलिस फाॅर्स ने किया हालात काबू, पढ़ें पूरी खबर…

बिलासपुर।।  में NHAI की ओर से निर्माणाधीन फोरलेन में अंडर ब्रिज नहीं बनाने से नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह दो घंटे तक चक्काजाम कर दिया। इसके चलते कोरबा-अंबिकापुर मार्ग में वाहनों की कतार लग गई। खबर मिलते पर पुलिस और राजस्व विभाग ( revenue Department ) के अफसर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश देते रहे। लेकिन, ग्रामीण अंडर ब्रिज बनाए बिना आवागमन शुरू नहीं करने की मांग पर अड़े रहे। आखिरकार, NHAI के इंजीनियर को बुलाकर फरवरी से अंडरब्रिज (underbridge ) बनाने का भरोसा दिलाया, तब जाकर जाम खत्म हुआ।

NHAI की ओर से बिलासपुर-कोरबा और अंबिकापुर फोरलेन बनाया जा रहा है। इसमें सकरी बाइपास और रतनपुर में सेंदरी के पास अरपा में पुल का निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन, यहां फोरलेन में ग्रामीणों की सुविधा के लिए न तो एप्रोच रोड बनाया गया है और न ही अंडरब्रिज का निर्माण किया गया है। ग्रामीणों ने पूर्व में यहां अंडरब्रिज बनाने की मांग की थी। लेकिन, NHAI ने इस पर ध्यान नहीं दिया। इससे नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह 10 बजे से चक्काजाम कर दिया। नाराज ग्रामीण आवागमन व्यवस्थित करने के लिए अंडरब्रिज की मांग पर अड़े रहे। वहीं, पुलिस अफसर और राजस्व अधिकारी उन्हें समझाइश देते रहे।

Leave a Reply