SBI Alert : स्टेट बैंक बंद करेगा हजारों बैंक खाते, 31 मार्च 2022 से पहले जरूर निपटा लें KYC से जुड़ा यह जरूरी काम…
स्टेट बैंक।। ने कहा है कि केवाईसी अपडेट के साथ आधार कार्ड और पैन भी लिंक होना चाहिए. अगर आपने इन दोनों कागजातों को लिंक नहीं किया है तो घर बैठे आधार और पैन को एक मैसेज के जरिये लिंक कर सकते हैं. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एक सरकारी बैंक है और देश का सबसे बड़ा बैंक भी. इसके ग्राहकों की तादाद करोड़ों में है. केवाईसी अपडेट नहीं होने के चलते इसके हजारों खाते बंद हो सकते हैं जिसके बारे में एसबीआई ने पहले ही आगाह कर दिया है।
SBI ने ग्राहकों से क्या कहा
स्टेट बैंक ने कई अलग-अलग माध्यमों से केवाईसी अपडेट कराने की जानकारी दी है. अपने आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट के अलावा ग्राहकों को मैसेज भेजे गए हैं. एसबीआई के मुताबिक हजारों खाते ऐसे हैं जिनका केवाईसी अपडेट होना जरूरी है. इसकी अंतिम तारीख 31 मार्च निर्धारित की गई है. इस डेडलाइन तक खाते का केवाईसी जरूर अपडेट कर लें वरना बाद में खाते से ट्रांजैक्शन नहीं होगा. एटीएम या डेबिट कार्ड भी काम नहीं करेगा।
कुछ ऐसा ही बात पैन और आधार कार्ड को जोड़ने के लिए कही गई है. एसबीआई के मुताबिक ग्राहकों को 31 मार्च तक इन दोनों जरूरी दस्तावेजों को लिंक कराना अनिवार्य है. ऐसा नहीं करने पर 1 अप्रैल से बैंक सर्विस का फायदा मिलना बंद हो जाएगा. खाते पर ट्रांजैक्शन से जुड़ी सभी सेवाएं बंद कर दी जाएंगी. SBI ने मध्य प्रदेश के रतलाम और झाबुआ जिले के 19800 ग्राहकों को मैसेज भेज कर कहा है कि आधार और पैन को जल्दी लिंक करा लें. बेरोक-टोक बैंकिंग सेवा का लाभ लेने के लिए यह जरूरी है. बैंक के मुताबिक अगर ग्राहक पैन को आधार के साथ लिंक नहीं कराते हैं तो पैन बेकार हो जाएगा और बैंक की कोई सेवा नहीं ले पाएंगे।