पटवारी को 1000 रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार,फिर…

जोधपुर।। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ग्रामीण जिला जोधपुर की टीम के उप महानिरीक्षक कैलाश बिश्नोई और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह लखावत के सुपरविजन में निरीक्षक अमराराम खोखर ने कार्रवाई करते हुए तहसील परिसर से सिहांदा पटवार मण्डल में कार्यरत पटवारी परसराम गुर्जर को एक हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. जानकारी के अनुसार चैन सिंह पुत्र रेवत सिंह निवासी हनवंत नगर ने ब्यूरो के समक्ष शिकायत की कि उसकी शामलाती कब्जा काश्त भूमि खसरा नंबर 1905 रकबा 81.02 ग्राम पंचायत हनवंतनगर पटवार मंडल सिहांदा में आई हुई है. जिसमें से चैन सिंह ने अपने हिस्से की भूमि 20.05 बीघा जमीन है. जिसमें से 0.13 बीघा जमीन सार्वजनिक उपयोग के लिए ग्राम पंचायत हनवंतनगर को दान में दी गई।

ग्राम पंचायत में दान में दी गई जमीन का नामांतरण दर्ज करवाने के लिए चैन सिंह ने हल्का पटवारी परसराम से संपर्क किया. पटवारी नामांतरण दर्ज करने व नकल देने की एवज में ₹5000 बतौर रिश्वत के मांगे. जिसकी शिकायत चैन सिंह ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को की. चैन सिंह ने पहले ₹400 दिए गए. बाद में सत्यापित करने के लिए ₹200 की राशि 2 दिन पूर्व ही दी गई. गुरूवार को एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर परिवादी चैन सिंह ने हजार रुपए पटवारी परसराम को दिए पटवारी ने रूपये लेकर अपनी जेब में डाल दिए. इशारा पाते ही टीम ने पटवारी को दबोच लिया. हाथ धुलवाए जाने पर रंग निकलने पर टीम ने रंगे हाथों पटवारी को गिरफ्तार कर लिया. गठित टीम में मोहन नायक रीडर, कॉन्स्टेबल रामकुमार सिंह, रामकिशोर, संजय, ताराचंद, मुकेश, वचना राम, प्रेम सिंह चालक लालाराम ओम प्रकाश, हेम सिंह भाटी शामिल रहे।

Leave a Reply