बड़ा हादसा: कार की जोरदार ठोकर से 2 युवकों की दर्दनाक मौत…

धमतरी।। तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार 2 दोस्तों की मौत हो गई,. वहीं एक की हालत गंभीर है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया.वहीं शवों को मर्च्युरी में रखवा दिया है. नगरी थाना क्षेत्र में स्टेट हाईवे पर हुए हादसे में युवकों की पहचान पास से मिले आधार कार्ड से पहचान हुई है. जानकारी के मुताबिक, फरसिंया निवासी पन्ना सिन्हा अपनी कार में धमतरी से नगरी लौट रहा था. इसी दौरान देर शाम नगरी से करीब 4 किमी दूर स्टेट हाईवे पर दलदली के पास कार अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रहे बाइक सवारों को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही बाइक सवार युवक उछल कर सड़क पर जा गिरे. वहीं कार भी क्षतिग्रस्त होकर रुक गई. हादसा होते देख आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घायल युवकों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया, लेकिन रास्ते में उमेश कुमार साहू और लोमेश कुमार साहू ने दम तोड़ दिया. घायल युवक अभय अग्रवानी को नगरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीनों युवक एक ही गांव राजपुर के रहने वाले थे. पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दे दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *