BIG NEWS : युवाओं के लिए बड़ा ऐलान.. 60 लाख नई नौकरियां देने की घोषणा.. जानें पूरी खबर
नई दिल्ली।। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में केंद्रीय बजट 2022 पेश किया। बजट में युवाओं के बड़ी घोषणा करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 60 लाख नई नौकरियों का ऐलान किया है। सीतारमण ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत 16 लाख जबकि मेक इन इंडिया के तहत 60 लाख नौकरियां आएंगी। पांच राज्यों में हो रहे चुनावों के बीच रोजगार के मोर्चे पर सरकार ने 60 लाख नौकरियों नई नौकरियों की घोषणा की है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि टियर 2-3 शहरों के विकास पर कामकाज जारी है। 2047 तक देश की आधी आबादी शहरों में रहेगी। EVs के लिए बैट्री स्वैपिंग पॉलिसी लाएंगे। शहरों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट बढ़ाने पर जोर रहेगा। बैटरी के लिए निजी सेक्टर को बढ़ावा देंगे। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए पेपरलेस ई-बिल सिस्टम लॉन्च किया गया है। मंत्रालयों के वेंडर के लिए ई-बिल लाया गया है।