महिला का दैहिक शोषण करने वाला पुजारी गिरफ्तार,रेप के मामले में चढ़ा पुलिस के हत्थे…

दुर्ग।। राह चलते साधु पर भरोसा करना एक महिला को भारी पड़ गया. घर में पूजा कराने के दौरान साधु ने महिला में से नजदीकी बढ़ाई और फिर शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करता रहा. आखिरकार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. तीन माह से फरार बलात्कार के आरोपी पुजारी को भिलाई नगर पुलिस ने उज्जैन, मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर दुर्ग न्यायालय में पेश किया है. आरोपी ने घर में पूजा कराने के दौरान महिला से नजदीकी बढ़ाया और फिर चिकनी-चुपड़ी बातों से प्रभावित कर दैहिक शोषण करता रहा. लेकिन शादी नहीं कर फरार हो गया था. आरोपी को दबोचने भिलाई नगर पुलिस की एक टीम को उप निरीक्षक राजीव तिवारी के नेतृत्व में उज्जैन भेजा गया था. आरोपी दीपक त्रिवेदी पिता कैलाश त्रिवेदी ( 35 वर्ष) निवासी लबाईचा, थाना इंगोरिया, जिला उज्जैन, मध्यप्रदेश को गिरफ्तार कर टीम दुर्ग लेकर पहुंची, जहां न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

Screenshot 20220201 184037 console corptech

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *