आप भी कर सकते हैं अटल पेंशन योजना में आवेदन? जानिये किन कागजात की पड़ेगी जरूरत और क्या मिलेगा लाभ…
New Delhi।। देश के जरूरतमंद लोगों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं, जिनका वहन केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारें तक करती हैं। इन योजनाओं का उद्देश्य लोगों तक लाभ और सुविधाएं पहुंचाना होता है।
इन योजनाओं में आवेदन करके आप भी इनका लाभ ले सकते हैं, बशर्ते आप इसके लिए पात्र हों। ऐसी ही एक योजना है साल 2015 में आई अटल पेंशन योजना, जिसे केंद्र सरकार ने शुरू किया।
इस योजना का उद्देश्य भी बाकी योजनाओं की तरह लोगों तक लाभ पहुंचाने का है। ये एक तरह की निवेश योजाना है, जिसमें आप निवेश करके लाभ कमा सकते हैं।
अगर आप भी इस अटल पेंशन योजना में आवेदन करना चाहते हैं, तो आपके लिए ये जानना जरूरी है कि क्या आप इसके लिए पात्र हैं या फिर नहीं। इसके अलावा इस योजना में क्या-क्या लाभ मिलते हैं, इन्हें भी समझना बेहद जरूरी है। तो चलिए हम आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं…
ये है योग्यता:-
भारत का नागरिक होना चाहिए।
आवेदक की उम्र 18-40 साल के बीच हो।
बैंक खाता हो, जो आधार कार्ड से लिंक हो।
आवेदक के पास एक मोबाइल नंबर हो।
पहले से अटल पेंशन का लाभार्थी न हो।
मिलते हैं ये लाभ
बात अगर अटल पेंशन योजना में मिलने वाले लाभों की करें, तो इसमें कई तरह के लाभ मिलते हैं। जैसे- इस योजना में अगर आप निवेश करते हैं, तो आपको हर महीने 5 हजार रुपये पेंशन के रूप में मिलते हैं, योजना में निवेश करने पर इनकम टैक्स में छूट मिलती है आदि।
आवेदन करने का ये रहा तरीका:-
इसके लिए आपको सबस पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://enps.nsdl.com/eNPS/NationalPensionSystem.html पर जाना है। फिर यहां पर एपीवाई एप्लीकेशन पर क्लिक करें, और अपने आधार की जानकारी भरें। अब आपके मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें और बैंक खाते की जानकारी भरें।
फिर आपको अपने बैंक खाते को वेरिफाई करवाना है, जिसके बाद ये खाता सक्रिय हो जाएगा। इसके बाद आपको अपना प्रीमियम जमा करने के बारे में और नॉमिनी भी भरना है। आखिर में ई-साइन करें और फिर इसका वेरिफिकेशन होगा। ये प्रक्रिया पूरा करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।