छत्तीसगढ़: पिता ने बेटी को जान से मारने की धमकी देकर बनाया शारीरिक संबंध फिर… पढ़ें पूरी खबर

बिलासपुर।। जिले में एक कलयुगी पिता की करतूत सामने आई है। वह अपनी ही बेटी से पिछले 5 साल से शारीरिक संबंध बना रहा था। मासूम को उसने जान से मारने की धमकी देकर डराया-धमकाया और अपनी मां को कुछ भी बताने से मना कर दिया। डर की वजह से बेटी अपने ही पिता के शारीरिक शोषण का शिकार होती रही। घर से बाहर नहीं निकलने पर उसकी मां ने नाबालिग से पूछताछ की तब बेटी ने पिता की पिछले पांच साल की हरकतों का पूरा कच्चा चिट्ठा खोलकर रख दिया। बेटी की दर्दभरी कहानी सुनकर मां के पैरों तले जमीन खिसक गई। घंटों तक स्तब्ध मां हिम्मत जुटाकर बेटी को लेकर कोनी थाने पहुंची। नाबालिग की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

कोनी टीआई सुनील तिर्की ने बताया कि पीड़िता 16 साल की किशोरी है। वह कक्षा 11वीं में पढ़ती है। उसका पिता रोजी-मजदूरी का काम करता है और मां सरकारी कर्मचारी है। लड़की जब 11 साल की थी, तब से उसका पिता उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था। नीयत बिगड़ी तो कलयुगी पिता हवस की आग में अंधा होकर यह भी भूल गया कि सामने बैठी 11 साल की मासूम उसकी खुद की बेटी है। पहली बार जब वह अपने इरादे में सफल रहा और बच्ची ने किसी को इस घटना के बारे में नहीं बताया तो उस हवश के पुजारी ने इसे रोज का खेल बना लिया। 11 साल की वह बच्ची अब 16 साल की हो चली है, लेकिन पिछले पांच साल से कुकर्मी पिता अपनी हवस का नंगा नाच अपनी बेटी के साथ नाचता रहा।

डरी-सहमी बेटी 5 साल तक अपने ही पिता के शारीरिक शोषण का शिकार होती रही। बेटी धीरे-धीरे बड़ी होती गई तब उसे यह दरिंदगी समझ आने लगी। इधर कलयुगी पिता ने नाबालिग के घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी। डर के मारे बच्ची खेलने बाहर भी नहीं जाती थी। पिता उसे घर पर ही रहने को मजबूर करता था। मां के ड्यूटी पर होने की वजह से यह कई सालों तक चलता रहा। मां को बेटी के गुमशुम रहने और बाहर खेलने नहीं निकलने पर शक हुआ। तब उसने अपनी बेटी से पूछा। मां की स्नेह व दुलार से बेटी ने पिता की पिछले पांच साल की हरकतों का पूरा कच्चा चिट्ठा खोलकर रख दिया। बेटी की मुंह से सच्चाई सुनकर मां के पैरों तले जमीन खिसक गई। बेटी को लेकर मां कोनी थाने पहुंची और आरोपी पिता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *