दो टिप्पर वाहनों को किया आग के हवाले,माओवादियों का बढ़ रहा आतंक…

बीजापुर।। माओवादियों ने दो टिप्पर वाहनों को किया आग के हवाले. सुबह 7:00 बजे बरगापारा भैंसा बाड़ी के पास दिया घटना को अंजाम. कुटरू थाना क्षेत्र का मामला. एडिशनल एसपी पंकज शुक्ला ने की घटना की पुष्टि।

नक्सलियों ने मचाया तांडव

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर तांडव मचाया है. नक्सलियों ने बुधवार रात पुल निर्माण कार्य में सॉइल टेस्टिंग के लिए लगे फाइलिंग मशीन को आग के हवाले कर दिया. इस आगजनी की घटना में मशीन पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है. दरअसल घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पुल निर्माण का कार्य चल रहा है और इस निर्माण कार्य के लिए बड़ी संख्या में वाहनों के साथ मिट्टी परीक्षण मशीन और ड्रिल मशीन भी लगाई गई है.

वाहनों को भी बनाना चाहते थे निशाना

बुधवार देर शाम काम बंद हो जाने के बाद नक्सली यहां पहुंचे और मशीन को आग के हवाले कर दिया. नक्सली वाहनों को भी निशाना बनाना चाहते थे लेकिन इससे पहले ही पूरे वाहनों को पास में ही मौजूद पुलिस कैम्प में सुरक्षित पहुंचा दिया गया. बताया जा रहा है कि चिंतावागु नदी पर पामेड़ से जिला मुख्यालय बीजापुर को जोड़ने के लिए पुल निर्माण का कार्य चल रहा है नक्सली जिसका विरोध कर रहे है।

Leave a Reply