छत्तीसगढ़:सरकारी कर्मचारियों के लिए अंशदान आधारित पेंशन योजना लागू…
रायपुर।। राज्य शासन द्वारा जारी अधिसूचना कमांक 977/सी-761/वि./नि./चार/04, दिनांक 27 अक्टूबर, 2004 को दिनांक 1-11-2004 अथवा इसके पश्चात् राज्य शासन के पेंशन योग्य स्थापना में नियुक्त समस्त कर्मचारियों के लिये एक नई परिभाषित अंशदान आधारित पेंशन योजना लागू की गई है।