वेतन के कारण परेशान पटवारी ने अब मांगी इच्छा मृत्यु, पढ़ें पूरी खबर…

गरियाबंद।। जिले के एक पटवारी तिलक सिंह शांडिल्य ने इच्छा मृत्यु की मांग की है. उन्होंने राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को पत्र सौंपकर मांग पूरी करने की गुहार लगाई है. पीड़ित पटवारी ने पत्र में अपनी परेशानियों का जिक्र किया है. ऐसी परिस्थितियों में उन्होंने मृत्यु को जीने से बेहतर मानते हुए इच्छा मृत्यु की मांग की है. पटवारी ने 28 जनवरी को यह पत्र लिखा है और हाल फिलहाल वह मैनपुर विकासखण्ड के मुड़ागांव गोलामाल में पदस्थ है. मामले में जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है।

शुक्रवार को देवभोग दौरे पर पहुंची कलेक्टर नम्रता गांधी ने प्रकरण के बारे में मीडिया को बताया कि पटवारी तिलक सिंह शांडिल्य की लापरवाही के कारण उनका वेतन जारी नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि पटवारी को तीन से चार पत्र भेजकर जरूरी दस्तावेज जमा करने कहा गया लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, जिसके चलते उनके वेतन जारी करने में विलंब हुआ है. हालाकिं कलेक्टर ने अगले सप्ताहभर में उनका वेतन जारी करने का भरोसा दिलाया है।

Leave a Reply