मोदी सरकार लेने वाली है बड़ा फैसला, 24 करोड़ लोगों पर पड़ेगा सीधा असर- क्या इस बार मिलेगा ज्यादा फायदा?

नई दिल्ली।। मोदी सरकार जल्द पीएफ (PF) पर मिलने वाले ब्याज पर जल्द फैसला लेने वाली है, जिसका सीधा असर 24 करोड़ लोगों पर होने वाला है। फिस्कल ईयर 2021-22 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (Employees’ Provident Fund (EPF) जमा पर ब्याज दरें अगले महीने मार्च में तय की जाएंगी। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की निर्णय लेने वाली संस्था सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी (Central Board of Trustee – CBT) की मीटिंग अगले महीने गुवाहाटी में होने वाली है। इस मीटिंग में पीएफ पर मिलने वाले ब्याज पर फैसला होगा।

मोदी सरकार की तरफ से मिले अपडेट में केंद्रीय श्रम मंत्री (Union Labour Minister) भूपेंद्र यादव (Bhupender Yadav) ने बताया कि अगले महीने वित्त वर्ष खत्म होने से पहले गुवाहाटी में ईपीएफओ की मीटिंग होनी है जिसमें ब्याज दरों पर फैसला होगा।

मोदी सरकार की तरफ से मिले अपडेट में केंद्रीय श्रम मंत्री (Union Labour Minister) भूपेंद्र यादव (Bhupender Yadav) ने बताया कि अगले महीने वित्त वर्ष खत्म होने से पहले गुवाहाटी में ईपीएफओ की मीटिंग होनी है जिसमें ब्याज दरों पर फैसला होगा।

यह पूछे जाने पर कि क्या EPFO 2021-22 के लिए भी 2020-21 की तरह 8.5 फीसदी की ब्याज दर को कायम रखेगा। इस पर यादव ने कहा कि यह फैसला अगले वित्त वर्ष के लिए आमदनी के अनुमान के आधार पर किया जाएगा। भूपेंद्र यादव CBT के प्रमुख भी हैं।

Leave a Reply