BIG BREAKING: CG शिक्षा बोर्ड ने 10वीं-12वीं की परीक्षाओं से जुड़ी दिक्कतों के लिए जारी की टोल फ्री नंबर…

छत्तीसगढ़।। माध्यमिक शिक्षा मंडल हाईस्कूल व हायर सेकंडरी परीक्षाओं के संबंध में सीजी बोर्ड< 22 फरवरी से हेल्पलाइन शुरू करने जा रहा है। इस हेल्पलाइन की मदद से विशेषज्ञ छात्र-छात्राओं के साथ ही पालकों व शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करेंगे। Cg board exam

इस हेल्पलाइन में शिक्षक व अभिभावक सुबह 10:30 बजे से शाम 5 बजे तक मण्डल के टोल फ्री नम्बर 18002334363 पर अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते है। इसके माध्यम से मनोवैज्ञानिक मनोचिकित्सक, शैक्षिक अभिप्रेरक परीक्षार्थियों के परीक्षा<भय, कोविड 19 संक्रमण की सुरक्षा व सावधानी

सुबह 10.30 से शाम 4 बजे तक ले सकेंगे मदद

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल हाईस्कूल व हायर सेकंडरी परीक्षाओं के संबंध में सीजी बोर्ड 22 फरवरी से हेल्पलाइन शुरू करने जा रहा है। इस हेल्पलाइन की मदद से विशेषज्ञ छात्र<छात्राओं के साथ ही पालकों व शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करेंगे।

इस हेल्पलाइन में शिक्षक व अभिभावक सुबह 10:30 बजे से शाम 5 बजे तक मण्डल के टोल फ्री नम्बर 18002334363 पर अपनी < समस्याओं का समाधान कर सकते है। इसके माध्यम से मनोवैज्ञानिक मनोचिकित्सक, शैक्षिक अभिप्रेरक परीक्षार्थियों के परीक्षा-भय, कोविड 19 संक्रमण की सुरक्षा व सावधानी

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की जानाकारी

छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के बाद छत्तीसगढ़ शासन विद्यालय शिक्षा विभाग की अधिसूचना क्रमांक एफ 10-5-/13/2001 रायपुर 20-7-2001के द्वारा छत्तीसगढ़ <माध्यमिक शिक्षा मण्डल का गठन किया गया ।

Join in WhatsApp Group 👈

मण्डल का मुख्यालय प्रदेश की राजधानी रायपुर में है चार संभागीय कार्यालय बिलासपुर, सरगुजा, जगदलपुर, राजनांदगॉव में स्थापित है, संभागीय कार्यालय सरगुजा का कार्यक्षेत्र सरगुजा, कोरिया, बलरामपुर, सूरजपूर एवं जशपुर, बिलासपुर संभागीय कार्यालय का कार्यक्षेत्र बिलासपुर, जांजगीर, कोरबा, रायगढ़ एवं मुंगेली, जगदलपुर संभागीय कार्यालय का कार्यक्षेत्र जगदलपुर, दंतेवाडा, बीजापुर, नारायणपुर, सुकमा, कोण्डांगॉव एवं कांकेर तथा राजनांदगॉव संभागीय कार्यालय का कार्यक्षेत्र <बालोद, बेमेतरा, दुर्ग, कवर्धा एवं राजनांदगॉव जिले में निर्धारित किये गये हैं। मण्डल ने वर्ष 2002 से स्वतंत्र रूप से अपनी परीक्षाएं आयोजित की है, मण्डल द्वारा निम्नानुसार परीक्षाएं संचालित की जा रही है …

हाईस्कूल (नियमित /स्वाध्यायी / व्यावसायिक)

हायर सेकेण्डरी (नियमित / स्वाध्यायी)

हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक (नियमित / स्वाध्यायी)

डिप्लोमा इन एजुकेशन (नियमित / पत्राचार) द्विवर्षीय पाठ्यक्रम (हायर सेकेण्डरी उत्तीर्ण करने के पश्चात)

डिप्लोमा इन फिजिकल एजुकेशन (नियमित / पत्राचार) द्विवर्षीय पाठ्यक्रम (हायर सेकेण्डरी उत्तीर्ण करने के पश्चात)

Leave a Reply