सरगुजा: दामाद बना ससुर का हत्यारा, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा…

सरगुजा।। उदयपुर थाना क्षेत्र के खुटिया में दामाद ने ससुर कीमामूली विवाद पर हत्या कर फरार हो गया था। कारण सिर्फ इतना था ससुर ने दामाद से कहा-काम करने नहीं जाते हो, इसी से नाराज होकर दामाद ने ससुर की डंडे से वार कर हत्या कर दी। आरोपी को सूरजपुर जिले के बेलटिकरी में घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ा। उदयपुर पुलिस के अनुसार राम रतन (21) बेलटिकरी जिला सूरजपुर का विवाह खुटिया के शिवबालक की बेटी गीता गोंड़ से हुआ था, जो कि पिछले 4-5 माह से ससुराल में रह रहा था। रामरतन को उसका ससुर शिवबालक काम नहीं करने जाते हो कहकर विवाद करता रहता था कि 22 फरवरी की सुबह भी शिवबालक अपने दामाद से विवाद कर रहा था।

दोपहर में रामरतन पड़ोस के गंगोत्री गोंड़ के घर में बैठ कर बातचीत कर रहा था, उस समय भी शिवबालक आकर दामाद को काम करने नहीं जाने की बात को लेकर विवाद करने लगा। इस बात पर रामरतन गुस्से में आकर बगल में पड़े डण्डा को उठाकर अपने ससुर के सिर में मारा, जिससे शिवबालक वहीं पर गिर गया, जिसे देख गंगोत्री चिल्लाने लगी तो रामरतन डण्डा को लेकर भाग गया। शिवबालक को 108 से लखनपुर अस्पताल ले गये, जहां शिवबालक की मौत हो गई। रिपोर्ट पर उदयपुर पुलिस द्वारा अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर टीम गठित कर फरार आरोपी की तलाश करने लगी। इसी दौरान सूचना मिली कि आरोपी रामरतन सूरजपुर जिले के बेलटिकरी में छुपा हुआ है, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया तथा गुरुवार को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Leave a Reply