छत्तीसगढ़: महिला तस्करों के हौसले बुलंद, गांजा के साथ महिला गिरफ्तार…

रायगढ़।। जुट मिल इलाके में घर से गांजे की बिक्री करने वाली महिला कमली को बुधवार की शाम सिटी कोतवाली प्रभारी मनीष नागर ने रंगे हाथ गिरिफ्तार कर घर में रखा आधा किलो गांजा व 3000 नगद भी जब्त किया। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी मनीष नागर ने ये कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के निर्देश पर की। उन्होंने आज दोपहर पहले एक मुखबिर को जेल रोड स्थित कमली के घर ग्राहक बनाकर भेजा जिससे ये बात साफ हो गई की महिला घर से गांजे की बिक्री करते आ रही थी। मनीष नागर ने बताया कि सूचना की पुष्टि होने के बाद सिटी कोतवाली पुलिस टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए महिला कमली को मादक पदार्थ गांजा बेचते हुए पकड़ा, उसके बाद घर की तलाशी लेने पर आधा किलो गांजा व तीन हजार रुपये नगद जप्त हुए हैं। कार्यवाही करने के बाद महिला को जुट मिल पुलिस चौकी प्रभारी के पास छोडक़र आगे की कार्यवाही की जा रही है। ये पहला मामला है जब सिटी कोतवाली टीम ने दूसरे थाने के इलाके में मादक पदार्थ की बिक्री की शिकायत पर कार्यवाही करने के बाद सफलता पाई है।

Leave a Reply