जुआ अड्डे पर पुलिस ने मारा छापा, 4 जुआरी हिरासत में…

रायगढ़।। थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक विवेक पाटले के नेतृत्व में को सारंगढ़ पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर प्रतापगंज चन्द्रा गली खाली तालाब पास जुआ खेल रहे जुआरियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया, कुछ जुआरियान पुलिस को देख भाग गये।

मौके पर जुआरियान 1. रामेश्वर आदित्य पिता गोपाल आदित्य उम्र 27 वर्ष, 2. प्रहलाद साहू पिता नरसिंह प्रसाद साहू उम्र 39 वर्ष, 3. शिव देवांगन पिता स्व. परसराम देवांगन उम्र 32 वर्ष तीनों साकिनान प्रतापगंज सारंगढ थाना सारंगढ 4. शिव कुमार देवांगन पिता राम प्रसाद देवांगन उम्र 41 वर्ष साकिन खैराहा थाना सारंगढ को पकड़ा गया जो काटपत्ती नामक जुआ खेल रहे थे। पुलिस टीम को तलाशी में आरोपियों के फड एवं पास से जुमला नगदी रकम 10,250 रूपये एवं 52 पत्ती ताश मिला जिसकी जप्ती कर आरोपियों पर थाना सारंगढ़ में 13 जुआ एक्ट की कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply