छत्तीसगढ़: 3 जिलों में क्राइम ब्रांच का गठन, पढ़ें पूरी खबर…
रायपुर।। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर तीन ज़िलों में क्राइम ब्रांच का गठन किया गया है. जिसमें रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग जिला शामिल है.
जारी आदेश में लिखा है – पुलिस मुख्यालय के प्रस्तावानुसार पुलिस महानिरीक्षक रेंज रायपुर, दुर्ग एवं बिलासपुर रेंज मुख्यालय के जिलों कमशः रायपुर, दुर्ग एवं बिलासपुर में अपराधों एवं सायबर काईम पर नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक के सीधे नियंत्रण एवं पुलिस महानिरीक्षक, रेंज के प्रत्यक्ष पर्यवेक्षण में इन 03 जिलों में एण्टी काईम एवं सायबर यूनिट (ACCU) की गठन की सहमति इस शर्त पर प्रदान की जाती हैं कि इन जिलों में उपलब्ध बल में से ही यह कार्य कराया जाए।