बीजेपी की जीत के बाद हिमंत बिस्वा नें कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- 2026 तक कांग्रेस कोई बड़ी राजनीतिक पार्टी नहीं होगी…
नईदिल्ली I पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. उत्तर प्रदेश, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर में बीजेपी की सरकार बनना लगभग तय है. चार राज्यों में मिली जीत के बाद से भाजपा (BJP) के नेता एक बार फिर आत्मविश्वास से भर गए हैं. बीजेपी की जीत पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के ऊपर देश के लोगों की जो आस्था हैं, इन चुनाव के नतीज़ों से फिर वह सामने आया है. आने वाले चुनाव में भी भाजपा का ‘विजय रथ’ आगे बढ़ता रहेगा. कांग्रेस एक क्षेत्रीय पार्टी तक सीमित रह गई है.
2026 तक कांग्रेस कोई बड़ी राजनीतिक पार्टी नहीं रहेगी. वह किसी ज़िले की पार्टी बनकर रह जाएगी. परिवारवादी और जातिवादी पार्टियों को लोगों ने नकारा हैं. अगले 4-5 साल के अंदर भारत में जातिवादी, और परिवारवादी पार्टियां विलुप्त हो जाएंगी और विकास की राजनीति शुरू होगी.
बता दें कि चार राज्यों में बीजेपी की जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने परिवारवाद की राजनीति पर भी हमला बोला था. उन्होंने कहा कि मैं किसी परिवार के खिलाफ नहीं हूं. लेकिन मैं इस तरह के लोकतंत्र के खिलाफ हूं. परिवारवाद ने कई राज्यों को नुकसान पहुंचाया है. मेरे शब्द लिखकर रखिए. मेरा यकीन है कि देश में एक दिन जनता परिवारवाद की राजनीति का अंत करेगी. एक दिन परिवारवाद का सूर्यास्त होगा.
पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा था निशाना
पीएम मोदी ने कहा था, मैं समझता हूं कि उत्तर प्रदेश के नागरिकों को जातिवाद में बांटकर कुछ पार्टियां उन जातियों और उन नागरिकों का अपमान करते थे. पूरे उत्तर प्रदेश का अपमान करते थे. इस देश के लिए बड़े दुख की बात है और मैं खुद वह दुख अनुभव करता था. जब ये ज्ञानि लोग उत्तर प्रदेश की जनता को सिर्फ़ और सिर्फ़ जातिवाद के तराज़ू से तोलते थे. जातिवाद की दृष्टि से देखते थे.