CG: 3 सचिव निलंबित…. सचिवों के विरुद्ध इसलिए की गई कार्रवाई…. ये है गंभीर आरोप….

IMG 20220312 133420 1 console corptech

रायगढ़ 12 मार्च 2022। तीन पंचायत सचिव को निलंबित किया गया है। जिला पंचायत सीईओ डॉ.रवि मित्तल ने तीन ग्राम पंचायत सचिव को स्वच्छ भारत मिशन एवं मनरेगा अभिशरण अंतर्गत सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य एवं उसके आश्रित गांवों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत स्वीकृत कार्य को बार-बार निर्देशित करने के बावजूद भी पूर्ण नहीं कराने एवं उच्चाधिकारियों के आदेश/निर्देशों की अवहेलना के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।

जो पंचायत सचिव निलंबित हुए है। इनमें जनपद पंचायत बरमकेला अंतर्गत ग्राम पंचायत बेंगची अतिरिक्त प्रभार खिचारी के पंचायत सचिव धरमदास विश्वकर्मा, ग्राम पंचायत रानीडीह के पंचायत सचिव शिबो शाह एवं ग्राम पंचायत खोरीगांव के पंचायत सचिव गिरजानंद पटेल शामिल है। निलंबन अवधि में उक्त तीनों पंचायत सचिव को मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत बरमकेला में अटैच किया गया है।

Leave a Reply