बिरयानी हाउस’ में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: सिंगर निकला सेक्स रैकेट का सरगना… गाने नहीं चले तो बिरियानी हाउस की आड़ में शुरू किया…
होटल बिरयानी हाउस में छापेमारी कर देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ किया गया। रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट (Sex Racket) का भंडाफोड़ हुआ है। शहर के जनता सिनेमा चौक स्थित बिरयानी हाउस (Biryani House) में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने दो युवतियों के साथ होटल मैनेजर और लगभग आधा दर्जन ग्राहकों को पकड़ा है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। छापेमारी के दौरान शराब और कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है।बिहार के बेतिया में देर रात पुलिस ने छापेमारी कर सेक्स रैकेट (Sex Racket) का भंडाफोड़ किया है। मौके पर व्यवस्था देख पुलिस के भी होश उड़े हुए थे। यहां शराब के साथ लड़कियों की भी व्यवस्था थी। पूरा मामला जनता सिनेमा (Janata Cinema) चौक स्थित बिरयानी हाउस का है जहां यह धंधा होता था। पुलिस ने यहां से कई लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें मैनेजर, दो युवतियां, एक स्टाफ और दो युवक शामिल हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि जनता सिनेमा चौक स्थित बिरयानी हाउस में देह व्यापार का धंधा होता है। इसी के आधार पर पुलिस ने देर रात यह कार्रवाई की है।
पकड़े गए सभी लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय के नेतृत्व में छापेमारी की गई। इस दौरान शराब के साथ कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए हैं। छापेमारी के दौरान जब पुलिस रेस्टोरेंट पहुंची तो यहां कमरे में दो युवतियां ग्राहक के साथ पकड़ी गईं। जब होटल की तलाशी ली गई तो कई अन्य चीजें भी बरामद हुईं। इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और सबको थाने लेकर आ गई।बेतिया के मिश्रौली गांव के रामबाबू प्रेमी ने पड़ोसी ने बताया कि उसके पिता बस के कंटेक्टर हैं। करीब दो साल तक गायिकी के क्षेत्र में संघर्ष किया। वह बड़ा सिंगर बनना चाहता था, लेकिन उसके गानें हिट नहीं हुए। वह अपने गानों की रिकार्डिंग कर सोशल मीडिया पर डालता था। रामबाबू ने अपने फेसबुक वॉल पर सुपर स्टार दिनेश लाल यादव अम्रपाली दुबे के साथ पोस्ट की। वह भोजपुरी फिल्म में एक्टर के रूप में काम करना चाहता था, लेकिन सफलता नहीं मिली। न गायिकी चली और ना ही फिल्म में रोल मिल पाया।पड़ोसियों का कहना है कि पैसे की लालच में गायकी छोड़ 6 माह पहले बेतिया शहर में बिरियानी हाउस नाम से रेस्टोरेंट खोला था। इसी बीच उसने सेक्स रैकेट का धंधा शुरू किया। वह अपने सहियोगियों की मदद से मजबूर और गरीब लड़कियों को बहला-फुसलाकर लाता। उनसे जबरन गंदा काम करवाता है। वह प्रति ग्राहक से इसके लिए 500 से 3000 तक की रकम वसूल करता था। स्टूडेंट्स से लेकर हाईप्रोफाइल लोग तक यहां पहुंचते थे। शराब माफियाओं से साठगांठ करके वह लोगों को आसानी से शराब भी उपलब्ध करवाता था।