17 वाहनों में लगाई आग, दहशत में मजदूर…पढ़िए पूरी खबर

कोंडागांव।।छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने आगजनी की है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत सड़क निर्माण कार्य में लगे 17 वाहनों में आग लगी दी है. घटना के बाद निर्माण कार्य कर रहे मजदूरों में दहशत का माहौल है. इस घटना की पुष्टि बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने की है।

नक्सलियों ने इस वारदात को धनोरा थाना क्षेत्र के कुएमारी के पास अंजाम दिया है. घटना की सूचना के बाद सुरक्षा बल के जवान मौके पर रवाना हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक करीब 20 की संख्या में हथियार बंद नक्सली सड़क निर्माणकार्य स्थल पर पहुंचे. नक्सलियों ने पहले मजदूरों को धमकाया. फिर एक-एक कर 17 वाहनों में आग लगा दी।

जिन वाहनों में आग लगाई गई है, उनमें 6 हाइवा, 7 ट्रैक्टर, 2 पोकलेन, 1 वाईब्रो और 1 शिफ्टर शामिल है. बताया ये भी जा रहा है कि नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगे मजदूरों और सुपरवाइजर को जान से मारने की धमकी भी दी है. जिससे उनमें दहशत का माहौल है।

इससे पहले हाल ही में बीजापुर के मोरमेड गांव में नक्सलियों ने जेसीबी और ट्रैक्टर में आग लगा थी दी. यह घटना तोयनार से लगे फरसेगढ़ मार्ग का था. जियो केबल लाइन की खुदाई के बाद मोरमेड के पास गाड़ियां खड़ी थी. तभी नक्सलियों ने कायराना करतूत को अंजाम दिया।

बता दें 23 मार्च को शहीद दिवस के दिन नक्सलियों ने नारायणपुर में बड़ घटना को अंजाम दिया था. कड़ेनार और कन्हार गांव के बीच नक्सलियों ने डीआरजी जवानों के बस को आईईडी ब्लास्ट कर उड़ा दिया. इस घटना में 5 जवान शहीद हो गए थे. जिसमें कई जवान घायल हुए थे. जिसमें से 7 घायल जवानों का रायपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Leave a Reply