CG: सरगुजा: सीतापुर: लात घूंसों से की पत्नी की हत्या, कातिल पति गिरफ्तार
सरगुजा/सीतापुर। पारिवारिक विवाद से नाराज पति ने हाथ मुक्कों और डंडे से पीट-पीटकर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद आरोपी के पिता ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है। मामला मैनपाट के तराई गाँव कतकालो डुमरपारा का है।प्राप्त जानकारी के अनुसार तराई गाँव कतकालो डुमरपारा निवासी ठिना माँझी का अक्सर अपनी पत्नी फुलेश्वरी से विवाद होता रहता था, जो अक्सर मारपीट में तब्दील हो जाता था। बीती रात भी दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ जो मारपीट में तब्दील हो गया। फिर गुस्से में आकर पति ने पहले लात घुसों से पत्नी की पिटाई की। इसके बाद उसने डंडे से पीटना शुरू कर दिया। इससे पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई और कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया। पत्नी की हत्या के बाद पति ने इस घटना की जानकारी अपने पिता को दी। इसके बाद पिता ने पुलिस को घटना से अवगत कराया। मौके पर पहुँची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले आई। यहाँ उसके विरुद्ध धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।