*आज दोंदेखुर्द में जोत जवारा विषर्जन में ग्रामीणों के साथ सुर्यप्रताप बंजारे व भगत बंजारे सम्मिलित हुए।।*
चैत्र नवरात्रि में 9 दिन जवारा बोकर गाँव व घर परिवार के सुख शांति के लिए जोत जवारा बोकर माता 9 दिन 9 माता का सेवा किया जाता हैं आज विषर्जन में माता स्वरूपी देवियों ने ईंस भीषण गर्मी में भी जोत जवारा को अपने सिर में रखकर खुले पैर पैदल तलाब तक गई सुख शांति के लिए जोत जवारा जिस तरह बोए थे वैसी सेवाभाव से माता का सेवा कर आज विसर्जन किये जिसमें प्रदेश कार्यकारी सदस्य कोंडागाँव बस्तर प्रभारी श्री सुर्यप्रताप बंजारे , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भगत बंजारे, युवा कांग्रेस धरसीवां ब्लॉक सचिव श्री बीरेंद्र यादव ने समस्त दोंदेखुर्द ग्रामवाशियों के साथ जोत जवारा विषर्जन में शामिल हुए।।