कांग्रेस महामंत्री पर जानलेवा हमला, पुलिस ने दर्ज किया मामला, जानिए क्या है मामला…
रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग के महामंत्री भावेश बघेल पर बीती रात हमला हुआ. सिलतरा से वापस रायपुर लौटते समय रास्ते में पांच-छह लोगों ने गाड़ी रोककर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. मामले में पुलिस में अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, बीती रात करीबन 3 बजे भावेश बघेल और वैभव शुक्ला ग्राम मेहर सखा से रायपुर लौटते समय सिलयारी फाटक के पास पांच-छह लोगों ने रोड ब्लॉक कर रखा हुआ था. जैसे ही गाड़ी रुकी ताबड़तोड़ हमला कर दिया, वहीं भावेश और वैभव से झूमाझटकी की गई।
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि तिल्दा के पास मढ़ी गांव में स्पंज प्लांट का ग्रामीणों के साथ विरोध में 2 अप्रैल से धरना दे रहे हैं. आंदोलन की वजह से उन पर हमला किया गया होगा. मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ सिलियारी चौकी, थाना धरसींवा में अपराध पंजीबद्ध कराया गया है।