फंसे IAS अफसर, दहेज प्रताड़ना और पत्नी से मारपीट का केस दर्ज, जानें पूरा मामला

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अफसर मोहित बुंदस के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और पत्नी से मारपीट का केस दर्ज किया गया है. IAS बुंदस की पत्नी भी भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अफसर हैं. इस मामले में बुंदस की मां और बहनों को भी आरोपी बनाया गया है. असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर निधि सक्सेना के अनुसार, 38 साल के मोहित बुंदास के खिलाफ उनकी पत्नी ने मंगलवार रात शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद प्रारंभिक जांच की गई और बाद में एफआईआर दर्ज की गई. इस मामले में फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. बुंदास 2011 कैडर के मध्य प्रदेश बैच के आईएएस हैं और वन विभाग में उप सचिव हैं. इससे पहले आईएएस बुंदास छतरपुर सहित कई जिलों के कलेक्टर रह चुके हैं, जहां उनकी कार्यशैली के चलते विवाद कई विवाद पैदा हुए और तमाम राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों ने उन्हें हटाने की मांग की थी. बुंदास ने भोपाल में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (ADM) के रूप में भी काम किया है।

Leave a Reply