तीन पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले आरोपियों में से 2 को पुलिस ने मुठभेड़ कर मार गिराया है वहीं दो बदमाशों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, लेकिन

n386706306165269470294390c5aa464a9073713b7feac8fc1e89ef084f0a794662fc2654f9be4d6caebfe4 console corptech

गुना जिले में शनिवार तड़के तीन पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले आरोपियों में से 2 को पुलिस ने मुठभेड़ कर मार गिराया है वहीं दो बदमाशों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

हालांकि अभी भी चार आरोपी फरार हैं.

गुना पुलिस कर्मी हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए आरोपी जिया और सोनू का इलाज जारी है. इन दोनों ने कोर्ट जाते समय पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश की थी. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस को इन पर गोलियां चलानी पड़ी. मध्य प्रदेश पुलिस की कार्रवाई जिस अंदाज में पूरी हुई उसकी तुलना यूपी पुलिस की कार्यशैली से जोड़कर देखी जाने लगी है.

शिकारियों की गोलीबारी में 3 पुलिसकर्मियों की हो गई थी मौत

बता दें कि गुना जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर आरोन थाना क्षेत्र के अंतर्गत सपा बरखेड़ा गांव के पास शहरोक रोड पर शिकारियों द्वारा की गई गोलीबारी में शनिवार तड़के तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी. ये पुलिसकर्मी सूचना मिलने पर इन शिकारियों को पकड़ने गए थे. एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि इस घटना में शामिल आठ में से दो शिकारियों को बाद में पुलिसकर्मियों द्वारा शनिवार को ही अलग-अलग गोलीबारी में मार दिया गया था, जबकि दो अन्य शानू उर्फ शफाक खान (27) और मोहम्मद जिया खान (28) को शनिवार देर शाम एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया.

Leave a Reply