कटा हुआ गोवंश पाए जाने से लोग नाराज हो गए. इससे आक्रोशित हिन्दू संगठनों ने धरना-प्रदर्शन कर चक्का जाम किया

n38681368016527164763132224ac8b04751a498331dca5c4604da8ab261c09fea9c3d99b433f7aa9e374d5 console corptech n38681368016527164251753ca4b3052cf01075b2da99b2b64f5a5834be0485a02b84664d05260cc0cb81c7 console corptech

MP News : असामाजिक तत्वों और माफिया के विरुद्ध जीरो टालरेंस की नीति के चलते पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल आरोपियों के घरों पर बुलडोजर भी चलवा दिए.

Mp के रतलाम (Ratlam) में कटा हुआ गोवंश पाए जाने से लोग नाराज हो गए. इससे आक्रोशित हिन्दू संगठनों ने धरना-प्रदर्शन कर चक्का जाम किया. प्रदर्शनकारियों ने इस घटना के विरोध में सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा (Hnauman Chalisa) का पाठ किया. दरअसल रविवार सुबह गोशाला रोड के पीछे इलाके में काट कर फेंके गए तीन गौवंश नजर आए थे. प्रशासन ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों के घरों पर बुलडोजर (Bulddozer) चलवा दिया.

प्रशासन ने की यह कार्रवाई

कटा हुआ गौवंश पाए जाने से नाराज हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने तोपखाना चौराहा पहुंच कर चक्काजाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. सुबह करीब 8 बजे शुरू हुआ प्रदर्शन तीन घंटे तक चला. आक्रोशित लोगों ने कपड़े उतारकर विरोध जताया. उनका कहना था कि इसके लिए पूरी तरह से नगर निगम आयुक्त जिम्मेदार हैं. शहर में गोवंश की हत्या हो रही है और गोवंश बेचा जा रहा है. कई बार बूचड़खानों को बंद करवाने की मांग की जा चुकी है. लेकिन नगर निगम के जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने आयुक्त सोमनाथ झारिया को हटाने की मांग करते हुए उनके खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. मौके पर पहुंचे एसडीएम ने संजीव पांडेय ने कार्रवाई का आशवासन देकर प्रदर्शन खत्म करवाया.

Leave a Reply