BMO डॉ. पैकरा के देख रेख में पटना हॉस्पिटल में लोगो के लिए सुविधाएं बढ़ी है, ज्यादातर लोग इलाज़ के लिए आ रहे हैं, और डॉ पैकरा का कहना है, जो भी सिकायत है लोग सीधे मुझसे करे

BMO डॉ. पैकरा के देख रेख में पटना हॉस्पिटल में लोगो के लिए सुविधाएं बढ़ी है, ज्यादातर लोग इलाज़ के लिए आ रहे हैं, भीड़ देखा जा सकता , और डॉ पैकरा का कहना है, जो भी सिकायत है लोग सीधे मुझसे आके कहे, कोरिया के पटना चौरासी हॉस्पिटल में आज कल इलाज़ के लिए काफी भीड़भाड़ दिख रहा है. जब पटना हॉस्पिटल के BMO से इस विषय पर बात की गई तब उन्होने बताया कि कोरिया कलेक्टर कुलदीप शर्मा, और CHMO के निर्देशो का पालन कर, लोगों को पूरी तरह इलाज हॉस्पिटल में ही किया जा रहा है..

IMG 20220518 111036 console corptech

मुख्‍य बात यह भी बताया कि अब लगभग सारी दवाइयाँ हमारे पास आ गयी है, और लोगो को हॉस्पिटल से ही दिया जा रहा है,BMO डॉ. पैकरा ने बताया कि हमारे पर 4 से 5 डॉक्टर भी उपलब्ध है, जो कि लोगों का अच्छी सलाह और इलाज दे रहे हैं..और उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के आदेश जनता के लिए काफी लाभदायक है और पालन किया जा रहा है.और उन्होने क्या कहा विडियो में देखे..

Leave a Reply