CG पीड़िता से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, गिरफ्तारी से बचने लगातर बदल रहा था अपना ठिकाना

पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री भोजराम पटेल,श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री अभिषेक वर्मा,श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय दर्री के सुश्री लितेश सिंह* द्वारा महिला संबंधी अपराधों के त्वरित निराकरण हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देषित किया गया है। इसी क्रम में आज दिनांक 23.06.2022 को हरदीबाजार को नाबालिक बालिका के अपहरण व दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 17.04.2022 को प्रार्थी चौकी हरदीबाजार में उपस्थित आकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी 14 वर्षीय नाबालिक पुत्री को बहला फूसला कर कोई अज्ञात व्यक्ति अपहरण कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी हरदीबाजार में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 145/22 धारा 363 भादवि. कायम कर विवेचना में लिया गया,दौरान विवेचना के आज दिनांक 23.06.2022 को मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर पीड़िता को *आरोपी नंदलाल कष्यप पिता लखन लाल कष्यप उम्र 20 वर्ष साकिन कसईपाली थाना दीपका के कब्जे से ग्राम नीमपानी चौकी चैतमा से बरामद कर पीड़िता से पूछताछ करने पर बताई कि दिनांक 13.04.2022 को आरोपी नंदलाल कष्यप द्वारा पीड़िता को बहला फूसला कर भगा कर ले गया था और शादी का प्रलोभन देकर पीड़िता के मना करने के बावजूद पीड़िता के साथ कई बार जबरदस्ती शारिरिक संबंध बनाया है जिससे प्रकरण में आरोपी के विरूद्ध धारा 366, 376 भादवि.,4, 6 पॉक्सो अधि. जोड़ी गई है, जिससे आरोपी नंदलाल कष्यप का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से आरोपी को आज दिनांक 23.06.2022 के 14ः50 बजे विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक मयंक मिश्रा चौकी प्रभारी हरदीबाजार, सउनि. प्रदीप यादव, आरक्षक 271 संजय चन्द्रा, आरक्षक 754 कमल कैवर्त, आरक्षक 172 गौतम पटेल, आरक्षक 213 गौकरण श्याम, म.आर. 10 ममता दुबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply