5 कर्मचारी सस्पेंड, कलेक्टर के नोटिस का जवाब नहीं दे पाए सरकारी कर्मचारी
मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव का शंखनाद हो चुका है. सही तरीके से मतदान कराने के लिए अधिकारी कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है. लेकिन इसमें भी सरकारी कर्मचारी लापरवाही बरत रहे हैं. छतरपुर कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जी आर ने पंचायत निर्वाचन 2022 के मतदानकर्मियों के प्रथम प्रशिक्षण में अनुपस्थित 5 कर्मचारियों को निलंबन कर दिया है.
कलेक्टर ने सभी 5 कर्मचारियों को नोटिस जारी किय था. जिसमें से 3 कर्मचारियों ने नोटिस का जवाब ही नहीं दिया. 2 कर्मचारियों ने नोटिस का समाधान कारक उत्तर नहीं दिया. जिसके बाद निलंबन की कार्रवाई की गई है. यह कार्रवाई लोक प्रतिनिधत्व अधिनियम 1951 की धारा 20(क) के तहत प्रदत्त शक्तियों के अनुसार की गई है.
निलंबित कर्मचारियों में ओमप्रकाश सोनकिया सहायक लेखा अधिकारी जिला थोक उप. थोक उप.भण्डार मर्या. छतरपुर, दिनेश कुमार प्रजापति सहायक उप निरीक्षण कृषि उपज मंडी समिति लवकुशनगर, मानवेन्द्र सिंह परिहार प्राथमिक शिक्षक शा.उ.मा.वि. मातगुवां, राजीव रंजन सुल्लेरे सहायक शिक्षक शा.मा.उ.मा.वि. बालक नौगांव, छन्नू लाल लोधी सहायक शिक्षक शा.मा.उ.मा.वि. कन्या बड़ामलहरा शामिल है.