फ़िल्मी दुनिया में रखने वाले है कदम – MS धोनी, साउथ से करेंगे शुरूवात

क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को आपने क्रिकेट के मैदान में बल्ला घुमाते खूब देखा होगा। जब भी धोनी मैदान में बल्ला लेकर उतरते हैं, तो आज भी पीछे से धोनी-धोनी की आवाज गूंजने लगती हैं। हर क्रिकेट प्रेमी को लगता है कि धोनी है तो संभाल लेंगे। इंटरनेशनल क्रिकेट टीम से संन्यास ले चुके धोनी अब फिल्मों की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। जी हां, धोनी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था लेकिन वह आज भी चेन्नई सुपर किंग्स के लीडर हैं। धोनी ने एक बार कहा था कि उन्हें हर फील्ड में काम करना और कुछ नया सीखने की ललक रहती है और अब क्रिकेटर फिल्मी की दुनिया में एंट्री करने जा रहे हैं। खास बात ये है कि धोनी साउथ के मशहूर सुपरस्टार संग काम करते हुए नजर आएंगे

Leave a Reply