छत्‍तीसगढ़ :- नए सिरे से होगी 250 निजी कालेजों की फीस तय, राज्य फीस विनियामक समिति ने लिखा पत्र

रायपुर । प्रदेश में मेडिकल, इंजीनियरिंग, प्रबंधन समेत 250 निजी कालेजों की फीस नए सिरे से तय होगी। इसके लिए राज्य फीस विनियामक समिति ने कालेज प्रबंधनों को पत्र लिखा है। इनसे पाठ्यक्रम व व्यवस्था से जुड़ी जानकारियां मंगाई गई हैं। वहीं, संस्थानों का निरीक्षण के बाद नई फीस का निर्धारण किया जाएगा।

बता दें फीस विनियामक समिति गठित होने के बाद सदस्यों की बैठक शासकीय सह शिक्षा पालीटेक्निक परिसर बैरन बाजार में हुई। इसमें अध्यक्ष सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश प्रभात कुमार शास्त्री, तकनीकी शिक्षा संचालक अवनीश कुमार शरण, चिकित्सा शिक्षा संचालक विष्णु दत्त समेत अन्य सदस्य मौजूद थे। सदस्यों ने राज्य की शिक्षा व्यवस्था पर चर्चा करते हुए निजी कालेजों में फीस निर्धारण की रूपरेखा तय की। इसके बाद सभी संस्थानों को पत्र भेजा गया है। बता दें हर तीन साल में निजी कालेजों के फीस का पुनरीक्षण किया जाता है। पिछले डेढ़ साल से समिति भंग होने के बाद कई कालेजों के फीस का पुनरीक्षण ही नहीं हो पाया था।

ऐसे करते है फीस निर्धारण :-कालेजों में निरीक्षण कर उनके इंफ्रास्ट्रक्चर, फैकल्टी, गुणवत्ता, छात्रों को दी जाने वाली सुविधाओं समेत प्रत्येक बिंदुओं को परखा जाता है। इसके बाद स्तर के आधार पर कालेजों में पाठ्यक्रम की फीस तय की जाती है। राज्य के करीब 250 कालेजों में संचालित एमबीबीएस, मेडिकल पीजी, बीडीएस, एमडीएस, इंजीनियरिंग, फार्मेसी, डिप्लोमां इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, बीएड, एमएड, बीए, बीएससी, पीजीडीसीए, एमबीए समेत अन्य विषयों के फीस नए सिरे से निर्धारित होंगे।

Leave a Reply