GST दरों में बदलाव के बाद 18 जुलाई से इन चीजों के बढ़ेंगे दाम, देखें लिस्ट

बैठक में कई चीजों पर लगने वाले टैक्‍स की दरों में बदलाव क‍िया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ चीजों पर मिल रही छूट को वापस ले लिया गया है, जबकि कई दूसरे सामान पर GST की दरों में इजाफा करने का फैसला किया गया है.यह बदलाव जुलाई 18 से लागू होंगे.

ये हुआ महंगा

मुद्रण स्याही 12 से अब 18 प्रतिशत

चिटफंड सेवा 12 से बढ़ाकर 18 प्रतिशत

पानी के पंप, साइकिल पंप 12 से बढ़कर 18 प्रतिशत

आटा चक्की, दाल मशीन, 05 से बढ़ाकर 18 प्रतिशत

अनाज छँटाई मशीन, डेयरी मशीन, फल-कृषि उत्पाद छँटाई मशीन 12 से बढ़कर 18 प्रतिशत

सर्किट बोर्ड 12 से बढ़ाकर 18 प्रतिशत किया गया

ड्राइंग और मार्किंग उपकरण में 12 से 18 प्रतिशत की वृद्धि

सोलर वॉटर हीटर 5 से बढ़कर 12 प्रतिशत

मानचित्र, ग्लोब अब 00 से 12 प्रतिशत तक

मृदा संबंधित उत्पाद 5 से बढ़कर 12 प्रतिशत

सरकारी संस्थानों को दिए जाने वाले उपकरण 5 से बढ़ाकर 18 प्रतिशत

टेट्रा पैक 12 से बढ़कर 18 प्रतिशत हुआ

पुरानी दर 12% नई दर 5% हड्डी रोग उपचार के समान

फाइलेरिया रोधी दवा पुरानी दर 5% नई दर 00%

सैन्य उत्पादों पर लागू IGST की नई दर 00

तेल सहित ट्रक-माल भाड़ा किराया पुरानी दर 18% नई दर 12%

रोपवे माल ढुलाई और यात्रा 18% से अब 

 हो सकता है उल्टा असर

Leave a Reply