22फरवरी से छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र, 1 मार्च को पेश होगा बजट.. बजट से उम्मीदें

रायपुर।।छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 22 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. ये सत्र 22 फरवरी से 26 मार्च तक चलेगा. इस दौरान छत्तीसगढ़ सरकार 1 मार्च को अपना बजट पेश करेगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक मार्च को दोपहर 12.30 बजे बजट पेश करेंगे।

बजट सत्र को लेकर रविवार को औपचारिक जानकारी देते हुए विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने बताया कि बजट सत्र 22 फरवरी से शुरू होगा और 26 मार्च तक चलेगा. सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा।

  • 23 फरवरी को तृतीय अनूपूरक बजट पेश किया जाएगा. जिस पर 23 और 24 फरवरी को चर्चा होगी.
  • 25 और 26 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी.
  • 4 मार्च से 23 मार्च तक बजट अनुदान मांग पर चर्चा होगी.
  • 24 मार्च को विनियोग विधेयक पेश होगा.

विधानसभा में लगाए गए 2 हजार से ज्यादा सवाल

सवालों की बात की जाए तो इस सत्र में 2 हजार 350 सवाल लगाए गए हैं. 24 स्थगन प्रस्ताव की सूचनाएं है, जबकि ध्यानाकर्षण की 117 सूचनाएं है. नियम 139 की एक ही सूचना है. 9 शासकीय संकल्प इस दौरान सदन में लाए जाएंगे।

बजट से उम्मीदें

केंद्र सरकार के बजट की तर्ज पर उम्मीद लगाई जा रही है कि राज्य सरकार भी अपने बजट में स्वास्थ्य सेक्टर पर फोकस कर सकती है. संभावना जताई जा रही है कि अलग से बाल बजट भी बनाया गया है. इसके अलावा किसानों के लिए कोई खास योजना सरकार घोषित करे, ताकी कृषि बाहुल्य इस राज्य के लोगों की आय में बढ़ोतरी हो सके।

Leave a Reply