22 दागी पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज:3 थानेदार सहित 16 लाइन अटैच, गृहमंत्री बोले- 22 पर आपराधिक मामले…

 

छतीसगढ़।। दागी पुलिसकर्मियों को लेकर विधानसभा में सवाल उठने के बाद बिलासपुर SP ने 16 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है। लाइन अटैच किए गए अधिकतर पुलिस कर्मी वह है जिनके खिलाफ Fप्R दर्ज है या फिर विभागीय जांच चल रही है। एसपी की इस कार्रवाई के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।Screenshot 2021 07 31 14 50 00 77 console corptech

विधायक शैलेश पांडे ने विधानसभा में उठाया था मुद्दा

दरअसल, रेंज आईजी ने दागी पुलिस कर्मियों को थाने में पदस्थापना नहीं देने के निर्देश दिए हुए है। इस बीच विधानसभा में विधायक शैलेश पांडे ने भी FIR के बाद भी थानों में जमे पुलिसकर्मियों को लेकर सवाल उठाया था। पांडे ने कहा था कि, खिलाफ कार्रवाई तो दूर उन्हें थानों में पोस्टिंग दे दी गई है। गृहमंत्री ने जवाब में बताया थी था कि 22 पुलिस कर्मी ऐसे हैं, जिन पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।Screenshot 2021 07 31 14 50 53 47 console corptech

विधानसभा में मुद्दा गरमाने के बाद अब एसपी दीपक झा ने एक एसआई, दो एएसआई, एक हवलदार सहित 16 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया है। आदेश में एसआई सीएस नेताम को मस्तूरी थाने, एएसआई शांतिलाल टोप्पो को पचपेड़ी थाने से, एएसआई दादूरैया सिंह को तोरवा थाने से, प्रधान आरक्षक अनिल साहू को बिल्हा थाने से व अन्य आरक्षकों को अलग-अलग थाने से पुलिस लाइन भेजा गया है।

Leave a Reply