सबसे उम्रदराज शेर राजा’ का निधन, वन विभाग समेत आम लोगों ने दी विदाई

पश्चिम बंगाल. अलीपुरद्वार जिले में एसकेबी रेस्क्यू सेंटर में भारत के सबसे उम्रदराज बाघ ”राजा” का आज सोमवार को निधन हो गया. देश के जीवित सबसे उम्रदराज टाइगर की उम्र 25 वर्ष 10 महीने थी. जानकारी के मुताबिक आज सोमवार को अलसुबह तीन बजे टाइगर ”राजा” की मौत हो गई.

अलीपुरद्वार जिले के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट सुरेन्द्र कुमार मीणा ने ये जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए दी है. उम्रदराज बाघ राजा के निधन पर डीएम सहित वन विभाग के अधिकारियों और आम लोगों ने दुःख जताते हुए उसे श्रद्धंजलि दी. जिसके बाद वन विभाग ने टाइगर ”राजा” का दाह संस्कार किया

Leave a Reply